बड़ी खबर : भाजपा की विशाल जीत पर कैन्ट में विशाल जश्न

बरेली (अशोक गुप्ता )- बरेली सदर बाजार कैन्ट में भाजपा की आपार जीत के बाद ढोल नगाडो, पटाखे जलाकर, आपस मे रंग लगा कर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी

शशीकान्त जयसवाल,के.एल गेरा, अनिल छोटे, सजीव कुमार, लालमन, विकास जयसवाल विनोद गंगवार भगवान दास डा आशीष जयसवाल, ललित मोहन मल्होत्रा एक दूसरे को बधाई दी सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।