बड़ी खबर : रात्रि में ट्रको की चैकिंग के नाम पर उगाई , 20 हज़ार रुपये दो नही तो ट्रक सीज़ कर दिया जायेगा

बरेली (अशोक गुप्ता )- ज़िला खन अधिकारी , बरेली द्वारा ट्रॉसपोटर्स का उत्पीड़न लगातार बढ़ता जा रहा इसको लेकर उप्र ट्रॉसपोटर्स यूनियन बरेली के अध्यक्ष रामकृष्ण शुक्ला के नेतृत्व में ज़िलाधिकारी कार्यालय पर ज्ञापन दिया ।

रामकृष्ण शुक्ला ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा व्यापारियों व ट्रॉसपोटर्स को हर स्तर तक मज़बूत करने व सहयोग करने का कार्य किया जाता है , परन्तु बरेली के जिला खनन अधिकारी लालता प्रसाद ट्रॉसपोटर्स का लगातार उत्पीड़न कर रहे हैं । प्रदेश सरकार के निर्देश पर हर ट्रक पर माइन टैग लगाने का निर्देश जारी हुआ है , इनके द्वारा इस प्रक्रिया में हर ट्रक मालिक से सुविधा शुल्क की मांग की जाती है । रात्रि में ट्रको की चैकिंग में ट्रक को रोककर 20 हजार रुपये न देने पर ट्रक सीज कर दिया जाता है । जिला खनन अधिकारी की इस प्रक्रिया की जाँच कराई जायें और निर्दोष गाड़ी चालक का उत्पीड़न न हो ।

बाईट रामकृष्ण शुक्ला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: