बड़ी खबर : दबंग कर रहे हैं सरकारी ज़मीन और तालाब पर क़ब्ज़ा
बरेली (अशोक गुप्ता )- फतेहगंज पश्चमी के गांव रुकमपुर तहसील सदर के क्षेत्रवासियों ने आज जिला अधिकारी को एक शिकायती पत्र दिया बताया ग्राम रुकमपुर में दबंग लोग सरकारी जमीन और तालाब पर कब्जा कर रहे हैं
यह सम्पत्ति करोड़ो रूपये की है थाना फतेहगंज पश्चमी के गांव रुकमपुर निवासी शौकत खा ने बताया ग्राम पंचायत रूकुमपुर की तमाम सहकारी व अर्थ सरकारी जमीनों पर दबंगों द्वारा जबरन कब्जा कर रहे है । जबकि सरकारी सम्पत्ति करोड़ो रूपये की है । लेकिन ग्राम मे दबंगों ने खलिहान व प्रा ० पाठ्यशाला व तालावों व कई अन्य श्रेणी की तमाम जमीनों पर कब्जा कर खरीद फरोक का कार्य तमाम सालों से कर रहे हैं जिन को लेकर गाँव वासियों ने कई बार इस बावत शिकायतें की गयी जिसे लेकर आज तक दबंगों व भूमाफियों पर कोई कार्यवाही नहीं हुई अब यहाँ तक तालावों का पाटकर कब्जा चल रहा है इस वावत जब लेखपाल को कोई भी व्यक्ति कार्यवाही सूचना करता है तो लेखपाल दबंगों को सूचित कर शिकायत कर्ताओं को पिटवाने व हड़काने की स्थिति लेखपाल ने करवा रखी है यह भू माफिया लेखपाल के शह पर करते है बल्कि यहाँ तक कि कई गरीबो विधवाओं की दादलाई जमीन पर भी कब्जा किये हुए है इसे लेकर गाँव वासियों को खाद व कूड़ा करकट व उपले थोपने के व तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शिकायत के दौरान शौकत खा , झाजन लाल , राजा , हैदर अली मौजूद रहे