बड़ी खबर : बेंगलोर कर्नाटका के सिटीजन से ठगी किला पुलिस सुनने को तैयार नही
बरेली बंगलौर से बरेली बुलाकर सीनियर सिटीजन से एलआईसी की पॉलिसी करबाने के बहाने , युवक ने की हजारों की ठगी , पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने में कतरा रही , रिपोर्ट दर्ज कराने को दर दर की ठोंकरे खा रहे बुजुर्ग ।
फेसबुक पर दोस्ती कर बरेली के युवकों ने बंगलौर निवासी सीनियर सिटीजन को इस कदर अपनी जालसाजी के आईने में उतारा की बुजुर्ग पॉलिसी करने के लालच में बरेली आ पहुंचे ,और जालसाजों ने उन्ही के खर्चे पर होटल में ठहरा कर पास के लगभग 12500 रुपये व सोने की एक अंगूठी व अन्य कागजातों पर हाथ साफ कर लिया । खुद को ठगा महसूस कर अब बुजुर्ग पुलिस थानों के चक्कर काट कर हो रहे परेशान , सिस्टम की लापरवाही के चलते कोई सुनने को तैयार नही । अशोक तलरेजा निवासी आरएम बी द्वितीय स्टेट बेंगलोर कर्नाटका ,रहने बाले है जिनकी दोस्ती सोशल मीडिया के माध्यम से बरेली के एक युवक आलोक अग्रवाल से हो गई लगभग डेढ़ वर्ष की दोस्ती में युवक ने सीनियर सिटीजन को बीमा पॉलिसी उनसे करवाने का लालच देकर बैंगलोर से बरेली बुला लिया और किला क्षेत्र के होटल अशोका में ठहरा कर रात्रि लगभग 8 बजे खाने पीने का दौर शुरू कर झांसे में लेकर हाथ की अंगूठी व जेब मे रखे नकद रुपये निकालकर रफूचक्कर हो गया , हजारों किलोमीटर दूर आये बुजुर्ग अब खानेपीने को मोहताज होकर बरेली पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहे है कोई सुनने को तैयार नही हैं ।
बाईट अशोक तलरेजा बेंगलोर कर्नाटका निवासी
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !