बड़ी खबर : डॉक्टर ने स्टाफ़ नर्स के साथ की छेड़छाड़ विरोध करने पर नर्स की कर दी पिटाई नर्स घायल
बरेली (अशोक गुप्ता )- बहेड़ी थाना क्षेत्र में एक नर्स ने एक डॉक्टर पर छेड़छाड़ के साथ मारपीट का आरोप लगाया है। जिला मुरादाबाद के थाना ठाकुरद्वारा क्षेत्र की रहने वाली है वर्तमान में नर्स थाना बहेड़ी मुड़िया नवी बक्स में रहती है
स्टाफ नर्स का आरोप है डॉ रामकृष्ण वर्मा रात में शराब पीकर आया उसने गंदी गंदी गालियां दी मैं अकेली थी इसलिए रात में डर की वजह से सुनती रही। गुरुवार की सुबह बहेड़ी की पीएससी पर सुबह अपनी ड्यूटी कर रही थी। इसी दौरान पीचसी पर तैनात डॉक्टर रामकृष्ण वर्मा आये और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगे और विरोध करने पर उसके साथ मारपीट करने लगे जिसके चलते उसे चोटे आई है। पीड़िता का यह भी कहना है कि डॉक्टर ने उसके सिर में ईंट मारी है सिर में चोट आई है उसे जान से मार देने की धमकी भी दी है। बहेड़ी थाना क्षेत्र के पीएचसी में स्टाफ नर्स के पद पर तैनात नर्स ने बताया वह फैजुल्लागंज थाना ठाकुरद्वारा मुरादाबाद की रहने वाली है । हाल में वह थाना बहेड़ी के मुड़िया नबी बख्श में रहती है। पीड़िता नर्स ने मामले की सूचना पुलिस को दी । इसके बाद पुलिस के नर्स को इलाज के लिए बरेली के जिला अस्पताल में भर्ती कराया है । बहेड़ी पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्जकर अपनी जांच शुरू कर दी है।