बड़ी खबर : DM ने किया आंवला तहसील में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 की तैयारियों का किया निरीक्षण
बरेली, 22 जनवरी। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मानवेंद्र सिंह ने कहा कि जिन पोलिंग बूथ पर बिजली, पानी, शौचालय व रैम्प आदि की व्यवस्था नहीं है उन पोलिंग बूथों पर तीन दिन के अंदर व्यवस्था कर ली जाए।
उन्होंने कहा कि समस्त मतदेय स्थलों पर दिव्यांगजनों के लिए व्हील चेयर की भी व्यवस्था की जाए। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मानवेंद्र सिंह आज तहसील आंवला में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की तैयारियों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय उप जिलाधिकारी आंवला श्री एन. राम, पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने उप जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि कोविड-19 की गाइड लाइन्स पालन करते हुए समस्त पोलिंग बूथों पर मतदान हेतु दूर दूर टेबल लगाई जाएं। उन्होंने कहा कि कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मतदाताओं के लिये दो गज की दूरी का गोल घेरा बनाया जाए ताकि मतदाता गोल घेरे के स्थान पर ही मैजूद रहे। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी को उप जिलाधिकारी आंवला ने अवगत कराया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की समस्त तैयारियों को पूर्ण कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि आंवला विधानसभा क्षेत्र में कुल 379 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं समस्त पोलिंग बूथों पर शान्तिपूर्वक चुनाव कराने की तैयारियां पूर्ण की जा रही हैं। इसके पश्चात जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने आंवला क्षेत्र के वैक्सीनेशन सेंटर वार्ड नम्बर 13 का निरीक्षण किया। उन्होंने वैक्सीनेशन सेंटर देखा कि अभी भी कुछ लोग करोना वैक्सीन लेने से मना कर रहे हैं जिस पर उन्होने उन लोगों से वार्ता कर कारोना की डोज उन लोगों को लगवाई। इसके पश्चात उन्होने श्री सुभाष इण्टर कालेज आंवला का निरीक्षण किया जहां पर उन्होने पाया कि 15 -18 साल के कुल 705 बच्चे पंजीकृत थे जिसमें से अभी 68 बच्चों को कोरोना की वैक्सीन नही लग पायी है । जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय भण्डारण निगम, परसाखेड़ा में सुरक्षा के इंतजाम करते हुए ई.वी.एम. मशीनों को रखा जाये। उन्होने कहा कि तहसील क्षेत्र के 3 स्थानों आंवला, सिरौली, वितारतगंज में मास्टर टेªनरों की भी ड्यूटी लगाई जाये
बरेली से संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल की रिपोर्ट !