बड़ी खबर : ज़िलाधिकारी ने कहा दायित्व ही नही अधिकार भी है मतदान
बरेली, 05 फरवरी। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी ने जनपद के सभी मतदाताओं से अपील की है कि मतदान के दिन 14 फरवरी को सभी मतदाता बढ़-चढ़कर अधिक से अधिक मतदान करें।
उन्होंने कहा कि स्वंय भी मतदान करें और अपने आस पास रहने वाले पड़ोस के लोगों को भी मतदान करने हेतु प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से हम सभी पर्वों को मनाते आ रहे हैं उसी प्रकार इसे भी एक पर्व के रुप में मनायें। उन्होंने कहा कि मतदान करना केवल हमारा दायित्व ही नहीं बल्कि हमारा अधिकार भी है जिसमें हम सभी को बढ़ चढ़कर भाग लेना है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति जो भारत देश का नागरिक है उसे मतदान करने का पूर्ण अधिकार है। जिलाधिकारी ने मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के अन्तर्गत आज कलेक्ट्रेट में ‘‘महिला मतदाता जागरुकता रैली” में उपस्थित सभी लोगों को मतदाता जागरुकता शपथ दिलाई तथा गुब्बारे उड़ाकर निष्पक्ष, निर्भीक स्वतंत्र रूप से मतदान करने का संदेश दिया गया। इसके बाद जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली में मुख्य विकास अधिकारी श्री चन्द्र मोहन गर्ग, उप जिलाधिकारी नगर डा. आर.डी. पाण्डेय, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती नीता अहिरवार सहित समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्री, स्वयंसेवी संस्थान की महिलायें, आशा वर्कर आदि रैली में उपस्थित रहीं। जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (नगर) द्वारा दिनांक 14 फरवरी को होने वाले मतदान के दिन समस्त मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रेरित करने हेतु स्वयं कलेक्ट्रेट परिसर से विकास भवन परिसर तक पैदल चलकर मतदान हेतु जागरूक किया गया। लोकतंत्र के इस पर्व पर मतदान करने के लिये विभिन्न स्लोगन, नारों के माध्यम से जागरूक किया गया। “छोड़ो अपने सारे काम, आओ चलो करें मतदान। वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है। बूढ़े हों या जवान, सभी मिलकर करें मतदान। सारे काम छोड़ दो, सवसे पहले वोट दो।” मुख्य विकास अधिकारी ने सभी से अपील करते हुए कहा कि सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने भी इस अवसर पर अपील की कि सभी लोगों को अपने मत की उपयोगिता को समझते हुए मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए ताकि जनपद बरेली में शतप्रतिशत मतदान कराया जा सके।
बरेली से संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,(राजू शर्मा ) की रिपोर्ट !