बड़ी खबर : लोकतंत्र की शान है ,वोट हमारा अभिमान है , निकाली महिला मतदाता जागरूक रैली
बरेली (अशोक गुप्ता )- बरेली में स्वीप के अंतर्गत जिला अधिकारी परिसर से जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी एवं मुख्य विकास अधिकारी चंद्र मोहन गर्ग के द्वारा आज महिला मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाते हुए रवाना किया गया ।
महिला मतदाता जागरूकता रैली के अंतर्गत 14 फरवरी को होने वाले आगामी मतदान दिवस के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए निकाली गई . सर्वप्रथम जिलाधिकारी द्वारा मतदाता शपथ दिलाई गई सभी उपस्थित महिलाओं ने मतदाता शपथ ग्रहण की , इसके बाद जिलाधिकारी मुख्य विकास अधिकारी एवं एडीएम सिटी जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा चुनाव शांतिपूर्ण , निष्पक्ष और निर्भीक होकर के किया जाए इसके लिए गुब्बारे आसमान में छोड़े गए तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा महिलाओं की मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाई गई और महिलाओं द्वारा वोटरों को जागरूक करने के लिए बुलंद आवाज में मतदान जागरूकता के नारे लगाए गए और उनके नारों से कलेक्ट्रेट से विकास भवन तक पूरा वातावरण गुंजायमान हो गया. इस महिला मतदाता जागरूकता रैली की सबसे बड़ी बात रही कि जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा स्वयं इस महिला मतदाता जागरूकता में कलेक्ट्रेट से विकास भवन तक लगभग 2 किलोमीटर पदयात्रा की गई और मतदाताओं को मतदान करने के लिए एक सशक्त संदेश प्रदान किया , कलेक्ट्रेट से लेकर दामोदर स्वरूप पार्क चौकी चौराहा , प्रभा टाकीज , गांधी उद्धान होते हुए विकास भवन पहुची विकास भवन में जिलाधिकारी द्वारा महिलाओं को संबोधित किया गया और जनपद में शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए और मतदाताओं को जागरूक करने के लिए इसी प्रकार से कार्यक्रम हो और मतदान दिवस पर सभी मतदाता अपने मत का प्रयोग करें और निर्भीक निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में मतदान करें यह सशक्त संदेश जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी द्वारा दिया गया साथ ही जिला प्रोबेशन अधिकारी चंद्र मोहन गर्ग मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मतदाताओं को जागरूक होकर के मतदान दिवस में अपने वोट की महत्वता को पहचानने और शत प्रतिशत वोट करने के लिए अपील की .जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार द्वारा पूरी रैली में महिलाओं का सहयोग किया गया प्रत्येक मतदाता लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भूमिका का निर्वहन करें ऐसी अपील की , रैली में महिलाओं ने हाथ में मतदाता जागरूकता के संदेश , बैनर . झंडी आदि के द्वारा मतदान के लिए प्रेरित किया , महिलाओ ने नारे लगाए 14 फरवरी भूल न जाना ,वोट डालने जरूर जाना ll बाईट शिवाकांत द्विवेदी जिला अधिकारी बरेली बाईट नीता अहीरवाल