बड़ी खबर : भाजपा के कार्यक्रमों में आचार संहिता का उल्लंघन कार्रवाई की करी मांग – नेहा यादव
बरेली (अशोक गुप्ता )- आदर्श आचार संहिता की शिकायत समाजवादी पार्टी की नेत्री नेहा यादव के नेतृत्व में जिला अधिकारी से की शिकायत की
और बताया 29 जनवरी 2022 को विधानसभा बहेडी एव बिथरी चैनपुर में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एंव बड़े नेताओं के जनसंपर्क कार्यक्रम के नाम पर हजारों की संख्या में लोगों को नेताओं ने संबोधित किया जिसमे कोविड प्रोटोकॉल का भी पालन नहीं किया गया लेकिन स्थानीय प्रशासन मूकदर्शक बना रहा एंव अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई और ना ही आधार संहिता के उल्लंघन की कार्रवाही की गई । ऐसे में निष्पक्ष चुनाव होना संभव प्रतीत नहीं हो रहा है । आपसे निवेदन है कि लोकतंत्र की पवित्रता बनाए रखने के लिए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एव अन्य नेतागण द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन का संज्ञान लेते हुए तत्काल विधिक कार्यवाही करने की मांग की जिससे चुनाव शांतिपूर्ण एंव निष्पक्ष संपन्न हो सके । शिकायत के दौरान शमीम खाँ सुल्तान महानगर अध्यक्ष , प्रवक्ता मयंक शुक्ला उर्फ मोन्टी शुक्ला , आदेश गुड्डू आदि मौजूद रहे ।