बड़ी खबर : बेटा नही होने पर बहु को घर से निकाला
बरेली (अशोक गुप्ता )- थाना सुभाषनगर के सनईया रोड शांति विहार की रहने वाली शीतल यादव पत्नी अरविंद ने एसएससी को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसकी तीन पुत्रियां हैं
जो अभी नाबालिग है एवं उसका पति अरविंद मजदूरी करके इसी तरह परिवार को पाल रहा है पर नन्दों के बहकावे में आकर सास ससुर ने 29 जनवरी 2022 को मात्र पहने हुए कपड़ों में नाबालिग बच्चियों एवं पति सहित घर से निकाल दिया कहा तुम्हारे लड़का नही है लडकिया है तभी से महिला अपने परिवार के साथ किराए के कमरे में रह रही है ससुराल वालों ने मकान की तरफ दोबारा निगाह उठाने पर जान से मारने की धमकी दी है। परंतु महिला ने आरोप लगाया है कि उक्त लोग एकत्रित होकर 28 मार्च को उनके किराए वाले कमरे में आ गए और मारपीट करते हुए धमकी दी है कि अरविंद ने कर्जा ले रखा है प्रार्थिनी कहीं से भी ₹20000 का इंतजाम करके दे अन्यथा मोहल्ला ही छोड़ दे। जब लड़का का जन्म हो तब आना अब में पति अरविंद के साथ किराए के मकान में रहती हूं महिला ने उक्त लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है बाईट शीतल यादव