बड़ी खबर : दबंगों ने घर में घुसकर अकेली लड़की को पकड़ कर किया बलात्कार
बरेली ( अमरजीत सिंह )- घर पर अकेली थी दिनांक 26.03.2022 को मेरे मुख्य घर से दूसरे घर पर मेरी गाय घर के बाहर यी हुई थी जो मेरी पुत्री रीना उपत्त बाहर बंधी गाय को घर के अन्दर ले जाकर चारा खलकर बांध रही थी
उसी समय अचानक मेरे गांव का सौरम पुत्र जयलाल व • सौरभ का बहनोई राजेन्द्र ने मेरी पुत्री रीमा को बुरी नियत से अधानक दबोच लिया तथा दोनो ने मेरी पुत्री के हाथ पकड़कर उसके मुंह में कपड़ा दूस दिया जिससे मेरी पुत्री रीना की आवाज नहीं निकलने दी और सौरभ व सौरभ का बलोई याना मेरी पुत्री रीना को मोटर साईकिल पर बैठाकर गांव खगाई नागर की गौटिया थाना बहेड़ी ले गये मेरी पुत्री रीना को सौरभ व उसका ग्रहनोई राजेन्द्र को मोटर साईकिल पर ले जाते समय गांव के महेन्द्र पुत्र त्रिमल व अंशू पुत्र वेदराम आदि लोगों ने देखा व प्रार्थिनी को बताया काफी तलाशने के बाद चार दिन बाद पता लगा कि मेरी पुत्री ग्राम खमाई नागर गौटिया में मिली । वहां से हम लोग मेरी पुत्री को लेकर आये मौके पर सौरभ व सौरभ का बहनोई उक्त जगह से फरार हो गये । आर्थिनी ने उक्त घटना की । रिपोर्ट लिखाने थाना शाही गयी परन्तु थाना पुलिस ने मेरी कोई बात नहीं सुनी न ही कोई रिपोर्ट दर्ज की और टालमटोल कर पाने से भगा दिया । अतः श्रीमान जीसे प्रार्थना है कि उक्त विपक्षीगण सौरभ व सौरभ का बहनोई राजेन्द्र के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करने के आदेश करने की कृपा करें ।