बड़ी खबर : दबंगो ने की महिला की पिटाई
बरेली (अशोक गुप्ता )- खेत की कब्जेदारी को लेकर हुए झगड़े में घायल महिला को बरेली के जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
मामला पीलीभीत जिले के पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के कढ़ेरचौरा गांव का है। जिला अस्पताल में भर्ती शुशीला देवी ने बताया उसका खेत उसके विपक्षियों के घर के करीब में है। विपक्षी उसके खेत पर जबरन कब्जा करना चाहते हैं। बीती 2 अप्रैल को सुशीला अपने खेत में उपले थाप रही थी तभी विपक्षी चुन्नी लाल पुत्र नत्थू लाल , कमला देवी पत्नी चुन्नी लाल , गगन पुत्र चुन्नी लाल , कल्पना पुत्री चुन्नी लाल हाथों में धारदार हथियार कुल्हाड़ी व बांका लेकर आये और जान से मारने की नियत से सुशीला देवी और उसकी बेटी राजरानी पर जानलेवा हमला कर दिया। बताया कि विपक्षी सभी लोग राज नानी और सुशीला को मारते पीटते घसीटते अपने घर के अंदर ले गए और कह रहे थे मारकर जला देंगे। बताया कि गांव के कई लोगों ने आकर बचाया। विपक्षियों के इस हमले से सुशीला के और उसकी बेटी राजरानी तथा शांति के चोटे आई हैं जिसमें सुशीला गंभीर रूप से घायल हुई है। सुशीला को उपचार के लिए बरेली के जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। सुशीला और राजरानी का कहना है कि पुलिस ने अभी तक कोई उचित कार्रवाई नहीं की है। बताया कि गरीब परिवार से हैं ग्राम प्रधान भी विपक्षियों की तरफ से बात कर रहे हैं और कोतवाली में भी उनकी सुनवाई नहीं हुई। फिलहाल घायल सुशीला का जिला अस्पताल में उपचार हो रहा है।