बड़ी खबर : सिलेंडर में लगी आग बड़ा हादसा टला
बरेली (अशोक गुप्ता )- कभी-कभी लोगों की नासमझी भी बड़े हादसों में डाल देती है ऐसा ही मामला सामने आया है
थाना इज्जत नगर क्षेत्र के रोड नंबर 1 रामनगर कॉलोनी का जहां पर रहने वाले रामचंद्र उर्फ मोनू के घर तीसरी मंजिल पर रेलवे वर्कशॉप में काम करने वाले चंदन किराए पर रहते हैं जानकारी के मुताबिक चंदन ने अपनी रसोई में नया सिलेंडर लगाया था जिसका रेगुलेटर ढंग से बैठ नहीं रहा था फिर भी चंदन ने गैस की सप्लाई चेक करने के लिए माचिस जला दी क्योंकि उसको नहाने के लिए पानी गर्म करना था माचिस जलाते ही सिलेंडर में आग पकड़ ली अफरा तफरी में सिलेंडर को खींच कर किचन से बाहर निकाला गया जिसमें चंदन के दोनों हाथ जल गए शोर सुनकर पड़ोस में ही एक दुकानदार रामाशीष ने वहां पहुंचकर जंगला पकड़ा तब राम आशीष का भी हाथ हल्का सा जल गया जब इस घटना की जानकारी निकट ही पकड़ के नीचे खड़े हुए गोयल गैस एजेंसी के डिलीवरी मैन धर्म दीप को हुई तब उसने अपनी सूझबूझ से जान पर खेलते हुए सिलेंडर की आग पर काबू पाया इस दौरान तीन बार आग ने विकराल रूप धारण किया परंतु किसी तरह आग पर काबू पाने के बाद सिलेंडर को सीधा कर दिया गया जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।