बड़ी खबर : यूक्रेन में फसे बरेली के छात्र ने भेजा वीडियो , भारत सरकार से लगाई मदद की गुहार
बरेली (अशोक गुप्ता )- बरेली फतेहगंज पश्चिमी-यहां से यूक्रेन एमएमबीएस की पढ़ाई करने गए मोहल्ला अंसारी निवासी मोहम्मद जाकिर के बेटे मोहम्मद आसिफ ने वर्ष 2018 में यूक्रेन के आर्किव नेशनल यूनिवर्सिटी में प्रवेश लिया था
बह एमबीबीएस अंतिम वर्ष के छात्र है यूक्रेन से मोहम्मद आसिफ के वापस ना आने से परेशान उनके परिवारजन व भाई रिजवान और इमरान बार बार फोन करके उसका हालचाल ले रहा है शुक्रवार को भी दिन में कई बार उसने भाई से बात की रिजवान का कहना है कि उसके भाई आसिफ को 27 फरवरी को वापस आना था लेकिन उसका टिकट केंसिल हो गया है। वहां खाने पीने का कुछ नहीं मिल पा रहा है एटीएम के बाहर लंबी लाइनें लगी हैं रिजवान ने बताया कि उनके भाई का कहना है कि यूक्रेन के हालात बहुत ज्यादा खराब है चारों ओर भगदड़ और असुरक्षा का माहौल है हवाई अड्डे पर लोग फंसे हैं हवाई जहाज कंपनियों ने एक तरफ का किराया बढ़ाकर दो गुना कर दिया है लोग घरों में कैद हैं मोहम्मद आसिफ के परिवार में माता पिता के अलावा रिजवान और इमरान उनके भाई और उनकी तीन बहनें है छात्र मोहम्मद आसिफ के भाई रिजवान व इमरान ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि यूक्रेन में फंसे देश के सभी स्टूडेंट को जल्द बापिस लाने के इंतजाम किए जाएं