बड़ी खबर : बैंक कर्मचारियों ने अपनी प्रमुख मांगों को लेकर आयकर विभाग कार्यालय पर् किया धरना प्रदर्शन
बरेली ( अमरजीत सिंह,अशोक गुप्ता )- दो दिवसीय आम हड़ताल पर गए बैंक कर्मचारी अपनी प्रमुख मांगों को लेकर आयकर विभाग कार्यालय पर् किया धरना प्रदर्शन
सुबह से ही आयकर कार्यालय में हड़ताली कर्मचारियों का जुटना शुरू हो गया था केंद्रीय श्रमिक संगठनो ने 2 दिन 28 व 29 मार्च को हड़ताल का आवाहन किया है हड़ताल की सभा को कई लीडर्स ने सम्बोधित किया इसके पहले कुछ हड़ताली कर्मचारियों ने सुबह 10 बजे कैनरा बैंक के क्षेत्रीय कार्यलय और यूनियन बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय पर भी प्रदर्शन कर रोष जाहिर किया , 11 बजे से इनकम टैंक्स कार्यालय में कर्मचारी इकट्ठे होकर जोरदार प्रदर्शन किया गया रविन्द्र सिंह ने कहा कि हम माँग करते हैं सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को सुदृढ़ करें बैंकों का निजीकरण बंद किया जाये ● सजावटी छंटनी बंद करें- खराब ऋणों की वसूली शुरू करें ● बैंक जमाराशियों पर ब्याज दरें बढ़ायें ग्राहकों पर बढ़े सेवा प्रभार न लागू करें ● आउटसोर्सिंग बंद करें , भर्तियाँ शुरू करें . • नई पेंशन योजना को निरस्त किया जाये ● महंगाई भत्ते से जुड़ी पेंशन योजना बहाल की जाये सभी अनुबंध कर्मचारियों और बीसी को नियमित किया जाये धरना प्रदर्शन में संजीव मेहरोत्रा , रविन्द्र सिंह , सतीश मेहता , कृष्ण पाल , आदि मौजूद रहे ।