बड़ी खबर : 20 वर्षीय महिला से दुष्कर्म का प्रयास
बरेली (अशोक गुप्ता )-थाना भमोरा क्षेत्र की रहने वाली एक नवविवाहिता 20 वर्षीय महिला ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर एसपी क्राइम से शिकायत की है
कि उस पिताजी इस दुनिया में नहीं है माता काम से गई हुई थी और छोटा 9 वर्षीय भाई घर के बाहर खेल रहा था तभी पड़ोस के रहने वाले रिश्ते के चाचा एवं चचेरे भाई ने 28 मार्च को शाम करीब 4:00 बजे महिला अकेली थी तभी घर के अंदर घुस कर बुरी नियत से पकड़ लिया और महिला के सभी कपड़े फाड़ कर उसे नग्न अवस्था में कर दुराचार का प्रयास किया महिला ने बताया कि वह आरोपी के हाथ पर काटकर कमरे से बाहर भाग कर अपने बरामदे में आ गई उसकी चीख सुनकर चाची ने अपने दुपट्टे से उसका बदन ढका। आरोप है महिला उसी वक्त अपनी चाची के साथ पुलिस चौकी एवं थाने गई परंतु पुलिस द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की गई महिला ने उक्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है