बड़ी खबर : तमंचे कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया
बरेली( अशोक गुप्ता) – थाना सिरौली पुलिस द्वारा शातिर अभियुक्तगों के पास से 01 प्लास्टिक जरीकैन में 20 लीटर शराब खाम व कच्ची शराब बनाने के उपकरण
व मौके पर 630 लीटर लहन नष्ट किया गया व अभि0गणों की जामा तालाशी से 01 अदद तमंचा नाजायज 315 बोर व 01 अदद देशी रायफल नाजायज 315 बोर व 2 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर को मय तमंचे कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।