बड़ी खबर : ADG Zone Bareilly राजकुमार द्वारा सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था का जायज़ा लिया गया।
बरेली ( अमरजीत सिंह )- # ADGZoneBareilly राजकुमार द्वारा जनपद पीलीभीत में #AssemblyElections2022 के मतदान को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु भ्रमणशील रहते हुए मतदान केन्द्रों प्राथमिक विद्यालय जतीपुर, मॉडल पी.एस रूपपुर कमालू एवं उपाधि स्नातकोत्तर महाविद्यालय पर सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था का जायजा लिया गया।