बड़ी खबर : आप पार्टी की सुनीता गंगवार ने नवाबगंज क्षेत्र में किया तूफ़ानी दौरा
बरेली (अशोक गुप्ता )- नवाबगंज पैनी नजर सामाजिक संस्था की प्रदेश अध्यक्ष एवं आम आदमी पार्टी प्रत्याशी एड सुनीता गंगवार ने नवाबगंज क्षेत्र में तूफानी दौरा किया ।क्षेत्र में बराबर आम आदमी पार्टी का क्रेज बढ़ता जा रहा है ।
सुनीता गंगवार के ऊपर लोगों का भरोसा इतना मजबूत हो चुका है कि अगर सुनीता गंगवार को जनता ने विधानसभा की जिम्मेदारी सौंपी तो क्षेत्र का कायाकल्प होगा वाह शिक्षा की क्रांति जन्म लेगी । सुनीता गंगवार ने कहा बरसों से नवाबगंज क्षेत्र में एक ही गांव अहमदाबाद की राजनीति हावी रही है जिसने सिर्फ क्षेत्र में गुटबाजी में बांट रखा है जिसके कारण सक्षम लोगों ने मतदाताओं को दबा रखा है जिसके कारण मतदाता स्वतंत्र होकर मतदान नहीं कर पाता है जिससे सही व्यक्ति का चुनाव नहीं हो पाता इसी चीज को खत्म करने के लिए सुनीता गंगवार ने क्षेत्र की जनता से अपील की के स्वतंत्र होकर मतदान करें मतदान आपका मौलिक अधिकार है इसे कोई छीन नहीं सकता सुनीता गंगवार जीत या हार से नहीं वह हमेशा जनता के साथ खड़ी रहेगी इस बार जनता को क्षेत्र में गुटबाजी की राजनीति को खत्म करने के लिए अपनी आजादी के लिए वोट करना होगा जिससे क्षेत्र में लड़ाई झगड़े का विकास नहीं क्षेत्र का विकास शिक्षा का बेसिक विकास रोजगार का विकास इन चीजों को स्थान मिल सके। सुनीता गंगवार ने कहा बरसो से क्षेत्र में दलाली का कारोबार जमा हुआ है जिसके कारण आम आदमी पिसकर रह गया चंद लोगों का विकास होता गया बाकी जनता गरीब होती चली गई यह सब अशिक्षा के कारण यहां होता रहा यहां के जनप्रतिनिधियों ने शिक्षा के मंदिरों पर ताले लगाकर रखे जिससे यह जनता अशिक्षित रहे और गुलाम रहे इस बार का चुनाव नवाबगंज क्षेत्र का ऐतिहासिक चुनाव जिसमें जनता आजाद होकर अपनी गुलामी से मुक्त होने के लिए वोट करेगी। सुनीता गंगवार ने भदपुरा ब्लॉक के ग्राम बड़ा गांव,केला डांडी, क्योंलड़िया, नवादा, डडिया,बबुरा,आभेपुर, बिहारीपुर आदि ग्रामों का दौरा किया ।