बड़ी खबर : शिकायत करने गए युवक को रॉड मारकर किया घायल
बरेली युवक के भाई की पिटाई की शिकायत करने गए युवक को डंडो रॉड से पीटकर घायल कर दिया
घायल ने थाना में शिकायत की घायल को फतेहगंज पश्चमी के सीएचसी में भर्ती कराया बहा से डॉक्टर से जिला अस्पताल को रेफर कर दिया । थाना फतेहगंज पश्चमी गांव मंडोली निवासी कुन्दन लाल पुत्र वुद्धसेन के भाई विपिन के साथ धर्मेन्द्र ने मारपीट की थी मारपीट की शिकायत करने कुन्दन लाल भैरो प्रसाद के घर गए थे । भैरो प्रसाद उनके लड़के धर्मेन्द्र और धर्मवीर ने रॉड और डंडो से पिटाई कर दी जिससे कुन्दन लाल गम्भीर रूप से घायल हो गए कुन्दन लाल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है
बाईट कुन्दन लाल घायल
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !