PM मोदी सरकार का बड़ा कदम, 22 मार्च को ‘जनता कर्फ्यू’, बंद रहेगी मेट्रो सेवा
मोदी सरकार का बड़ा कदम, 22 मार्च को ‘जनता कर्फ्यू’, बंद रहेगी मेट्रो सेवा
पीएम मोदी ने 22 मार्च को देशवासियों से जनता कर्फ्यू का पालन करने के लिए कहा है. इसी के मद्देनजर डीएमआरसी ने 22 मार्च को दिल्ली मेट्रो को बंद रखने का फैसला किया है.
- रविवार 22 मार्च को दिल्ली में बंद रहेगी मेट्रो सेवाएं
- डीएमआरसी ने जनता कर्फ्यू के तहत लिया फैसला
कोरोना वायरस के संकट के बीच दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (डीएमआरसी) ने अहम कदम उठाया है. डीएमआरसी ने 22 मार्च को दिल्ली मेट्रो की सेवाएं बंद रखने का ऐलान किया है. 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के तहत दिल्ली मेट्रो बंद रहेगी.
दरअसल, कोरोना वायरस के संकट को लेकर पीएम मोदी ने देश के नाम संबोधन दिया. जहां पीएम मोदी ने 22 मार्च को देशवासियों से जनता कर्फ्यू का पालन करने के लिए कहा. इसी के मद्देनजर डीएमआरसी ने 22 मार्च को दिल्ली मेट्रो को बंद रखने का फैसला किया है. जिसके चलते अब रविवार 22 मार्च को दिल्ली में मेट्रो का परिचालन नहीं होगा.
डीएमआरसी ने कहा है कि सामाजिक दूरी को बनाए रखने और लोगों को घरों में रहने के लिए प्रोत्साहित करते हुए दिल्ली मेट्रो को 22 मार्च को बंद रखने का फैसला किया गया है. दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (डीएमआरसी) ने कहा कि यह कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई का एक कदम है.
देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘इस रविवार 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक देशवासी जनता कर्फ्यू का पालन करें. जनता कर्फ्यू का मतलब है जनता के लिए, जनता द्वारा खुद पर लगाया गया कर्फ्यू. 22 मार्च को हमारा ये प्रयास, हमारे आत्म-संयम, देशहित में कर्तव्य पालन के संकल्प का एक प्रतीक होगा. 22 मार्च को जनता-कर्फ्यू की सफलता, इसके अनुभव, हमें आने वाली चुनौतियों के लिए भी तैयार करेंगे.’
दिल्ली में मॉल बंद
वहीं भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. दिल्ली में सभी शॉपिंग मॉल को बंद करने का फैसला किया गया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर इसका ऐलान किया. इस दौरान मॉल में सब्जी, मेडिकल स्टोर और किराना दुकानें खुलीं रहेंगी.