फेसबुक ठप्प होने के बाद मार्क जकरबर्ग को बड़ा नुकसान, कुछ घंटों में गंवाए 600 करोड़ डॉलर
फेसबुक ठप्प होने के बाद मार्क जकरबर्ग को बड़ा नुकसान, कुछ घंटों में गंवाए 600 करोड़ डॉलर
सोमवार को सोशल मीडिया कंपनी के स्टॉक में 4.9 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. जबकि, सितंबर मध्य से ही करीब 15 फीसदी की गिरावट देखी गई है. सोमवार को स्टॉक में हुई बदलाव के बाद जकरबर्ग की 12 हजार 160 करोड़ डॉलर पर आ गई है.
सुल्तानपुर से अत्रि कुमार पाठक की रिपोर्ट !