BIG Breaking : मंदिर के महंत की बोलोरो ने कांवरियों के जत्थे को मारी टक्कर
खबर जिला बरेली थाना नवाबगंज से आपको बता दें नवाबगंज बाईपास चौराहे पर पीलीभीत के लिए जल लेकर जा रहे कांवरियों के जत्थे मैं महंत को बाईपास नवाबगंज चौराहे पर सुबह के टाइम बोलोरो गाड़ी ने टक्कर मार दी जिससे जहानाबाद के पास के गांव रमपुरा के महंत देवदास भोले को बोलेरो गाड़ी ने टक्कर मार दी जिसमें महंत जी के सर बा पैर में काफी चोट आई
जिस पर महंत भोले को नवाबगंज के अस्पताल आर्य हॉस्पिटल में ले जाकर तुरंत उपचार के लिए भेजा गया मौके पर पुलिस प्रशासन ने पहुंचकर कांवरियों को काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन कांवरियों के लाख समझाने के बाद भी कांवरियों ने कावड़ नहीं उठाई कांवरियों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहां बाईपास पर बने पुलिस चेक पोस्ट पर एक्सीडेंट के समय होमगार्डों पुलिस कर्मियों की ड्यूटी थी जिस पर उन्होंने एक्सीडेंट के दौरान कांवरियों कि कोई बात नहीं सुनी इसे आहत होकर कांवरियों ने जाम लगा दिया और बोलेरो गाड़ी को पकड़ने की मांग की मौके पर पहुंचे सीओ व कोतवाल ने ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड पुलिस कर्मियों पर कठोर कार्रवाई करने की बात कही मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन नवाबगंज सी ओ नवाबगंज कोतवाल ब नवाबगंज एसडीएम ने नवाबगंज विधायक डॉक्टर एमपी आर्य ब नवाबगंज कोतवाल वा सीओ ने सभी कांवरियों को आश्वासन दिया बोलोरो गाड़ी का नंबर ट्रेस कर लिया गया है उसको जल्द पकड़ा कर कार्रवाई की जाएगी जिसके बाद पुलिस प्रशासन के काफी समझाने के बाद आश्वासन देने के बाद कांवरियाओ ने पुलिस प्रशासन की बात मानकर पीलीभीत के लिए कांवरिया दल जत्था जल चढ़ाने के लिए रवाना हुआ