बिग बॉस को लेकर मियां खलीफ़ा का पुराना ट्वीट हुआ वायरल, लिखा- मैं कभी गलती से भी भारत नहीं…
बिग बॉस शुरू होने से पहले अकसर कई नाम सामने आते हैं. ‘बिग बॉस 13 को लेकर भी कई
तरह के नाम सामने आ रहे हैं. हाल ही में मीडिया में रिपोर्ट आई कि मियां खलीफ़ा को बिग बॉस 13 के लिए
अप्रोच किया गया है.
हाल ही में मीडिया में रिपोर्ट आई कि पूर्व पोर्न स्टार मियां खलीफ़ा को बिग बॉस 13 के लिए अप्रोच किया गया है. हालांकि इसे लेकर कुछ भी आधिकारिक जानकारी नहीं आई है. लेकिन मिया खलीफ़ा का नाम आने की वजह से उनका एक पुराना ट्वीट जरूर सुर्खियों में आ गया है. 2015 में भी मिया खलीफ़ा का नाम बिग बॉस में शामिल होने को लेकर सामने आया था. लेकिन मिया खलीफ़ा ने अपने ट्विटर एकाउंट पर इसे लेकर चीजें एकदम साफ कर दी थीं
बिग बॉस को लेकर मिया खलीफ़ा ने 2015 में एक ट्वीट किया था. इस ट्वीट में मिया खलीफ़ा ने लिखा थाः ‘मैं कुछ चीजें एकदम साफ करना चाहती हूंः मैं कभी गलती से भी भारत नहीं आऊंगी, तो ऐसे में जो भी यह कह रहा है कि मैंने ‘बिग बॉस’ में आने के लिए दिलचस्पी दिखाई है तो उसे तुरंत नौकरी से निकाल देना चाहिए.’ हालांकि बिग बॉस को लेकर अकसर इस तरह के नाम शुरू में आते हैं, लेकिन असल लिस्ट में चौंकाने वाले चेहरे होते हैं. बिग बॉस को लेकर मिया खलीफ़ा का नाम आना बेशक हलचल मचा सकता है. लेकिन उनका पुराना ट्वीट इशारा करता है कि उनका इस शो में हिस्सा लेने का कोई इरादा नहीं हैं. लेकिन अब मन बदल हो गया हो तो बिग बॉस में उन्हें धमाल करते हुए देखा जा सकता है.