बिग बॉस 11: घर में रोमांस का तड़का लगाने के बाद पुनीश और बंदगी पार्टी करते दिखे
सीजन 11 खत्म हो चुका है। घर में कई कंटेस्टेंट ने खूब सुर्खियों बंटोरी थी। इन्हीं में से एक जोड़ी थी पुनीश शर्मा और बंदगी कालरा की।
दोनों के बीच घर में अफेयर भी शुरू हो गया था। इतना ही दोनों इंटीमेट और लिप-लॉक होते हुए भी देखे गए थे।
घर से बाहर आने के बाद भी दोनों के बीच रिलेशन कायम है। हाल ही में दोनों दिल्ली के एक क्लब में पार्टी करते स्पॉट हुए। पार्टी में बंदगी ब्लैक आउटफिट में नजर आईं थी।
बता दें कि पुनीश ने बिग बॉस में चौंकाने वाली लंबी पारी खेली. वे शो के टॉप 4 तक पहुंचे थे।
पुनीश दिल्ली के रहने वाले है और वे एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक है. पुनीश शादीशुदा है और शो के दौरान उनकी शादी की फोटोज भी वायरल हुई थीं।
बिग बॉस के बाद बंदगी कालरा को बॉलीवुड फिल्म में काम मिलने की खबरें भी लगातार आ रहीं हैं।