Bareilly-B L AGRO फैक्ट्री में बड़ा हादसा हो, टैंक की सफ़ाई करते वक्त 3 मज़दूरों की मौत हो गई

सीबीगंज थाना क्षेत्र के जौहरपुर में स्थित बीएल एग्रो की यूनिट में करीब 20 फुट गहरे टैंक में एक मजदूर टैंक की सफाई करने को गया।

बताते है टैंक में से निकलने वाले ज़हरीली गैस की चपेट में आने से उसका दम घुटने लगा। उसको बचाने के लिए एक के बाद एक 3 और मजदूर टैंक में घुस गए। जिसके बाद कड़ी मसक्कत के बाद चारो मजदूरों को टैंक से बाहर निकाला गया और फिर चारो मजदूरों को इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान 3 मजदूरों नीरज, यासीन और विजय की मौत हो गई जबकि एक मजदूर जख्मी है उसका इलाज चल रहा है। वही बीएल एग्रो की तरफ से जांच के लिए दो टीमो का गठन किया गया है।

बाइट- प्रेम बाबू, एडमिनिट्रेटर बीएल एग्रो

वही घटना की सूचना पर एडीएम सिटी डॉ आर बी पांडेय और एसीएम सेकेंड मौके पर पहुचे। एडीएम सिटी का कहना है कि इस हादसे की जांच करवाई जाएगी। घटना की मजिस्ट्रेट जांच करवाई जाएगी और जो भी दोषी है उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस हादसे में 3 लोगो की मौत हो गई है।

बाइट- डॉ आर बी पांडेय, एडीएम सिटी बरेली

 

 

बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !