आठ सूत्री मांगों को लेकर बीड़ी मजदूर संघ ने दिया धरना,मांगे नहीं हुई पूरी तो रहेगा आंदोलन जारी
जमुई:-बीड़ी मज़दूर संघ ने मंगलवार को अपने आठ सूत्री मांगों को लेकर शहर के कचहरी चौक स्थित अभय सिंह स्मारक स्थल पर धरना दिया।धरना की अध्यक्षता जिला मंत्री सुधीर कुमार सिन्हा ने की।
उन्होंने कहा कि बीड़ी को अन्य तांबाकू उत्पाद से अलग रखा जाए तथा सभी प्रकार के प्रतिबंध से मुक्त किया जाए। मौके पर बिहार प्रदेश बीड़ी मजदूर संघ के पदाधिकारी सहित भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष बालमुकूंद साह भी उपस्थित थे।बीड़ी श्रमिकों के लिए प्रस्तावित कल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू करने,न्यूनतम वेतन देने, कामगारों को सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम 265 रूपए प्रति हजार बीड़ी मजदूरी को भूगतान करने की मांग की गई है।संघ ने बीड़ी मजदूरों को परिचय पत्र निर्गत करने तथा पीएफ में बीड़ी मजदूरों का नाम दर्ज करवाने की भी मांग सरकार से की है।अंत मे कार्यक्रम को नरेश यादव, विश्वनाथ यादव, शंभू कुमार, आरती देवी, कुसूम देवी आदि ने भी संबोधित किया।