भूमाफियाओ ने जूना अखाड़े की साध्वी कोयल गिरी को ज़िंदा जलाकर मौत के घाट उतारा !

शाहजहांपुर के तिलहर में जूना अखाड़े की साध्वी कोयल गिरी को ज़िंदा जलाकर भूमाफियाओ ने मौत के घाट उतार दिया।

साध्वी कोयल गिरी को एक सप्ताह पहले गंभीर हालत में बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।जहाँ आज सुबह उनकी मौत हो गई। साध्वी सौ प्रतिशत जल चुकी थी। मरने से पहले साध्वी के मजिस्ट्रेट ने बयां दर्ज कर लिए थे तो वही साध्वी की माँ की तहरीर पर तिलहर कोतवाली में 5 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा चूका है। बीते 23 नवंबर की रात संदिग्ध अवस्था में तिलहर के मोहल्ला बहादुरगंज निवासी पीस पार्टी की पूर्व विधानसभा प्रत्याशी साध्वी सीमा वर्मा दीक्षा लेने के बाद बनी कोयल गिरी गंभीर रूप से झुलस गई थी। घायल साध्वी को लेकर आनन-फानन में साध्वी के परिजन बरेली के प्राइवेट नर्सिंग होम में इलाज के लिए लेकर चले गए थे। आज सुबह साध्वी की मौत हो गई . 24 नवंबर देर शाम साध्वी कोयल गिरी की मां रामलली देवी ने तिलहर कोतवाली में सुशील बाबू गुप्ता, अनिल गुप्ता, पंकज गुप्ता, अनुराग गुप्ता और दौलत गिरी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था । उन्होंने आरोप लगाया की उनकी जमीन का इन्ही लोगो ने फर्जी बैनामा करा लिया था। जिस पर कब्जा करने के प्रयास के तहत वह लोग आए दिन धमकाते थे। लेकिन उनकी पुत्री ने कभी भी उन लोगों को कब्जा नहीं करने दिया। रामलली के अनुसार शुक्रवार शाम 8 बजे कोयल गिरी लखनऊ से वापस अपने घर लौट रही थी कि इसी दौरान उनको रास्ते में उक्त लोगों ने पकड़ लिया और गंदी गंदी गालियां देते हुए उनके कपड़े फाड़ दिए। इस दौरान उनकी पुत्री ने भागने का प्रयास किया तभी आरोपियों ने मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा दी। जिसके बाद उनकी पुत्री भागती हुई अपने घर पहुंची और गिरकर तड़पने लगी। और आज अस्पताल में उसकी मौत हो गई। साध्वी बनने से पहले उनका नाम सीमा था बाद में जब उन्होंने दीक्षा ली तो वो सीमा से साध्वी कोयल गिरी बन गई। उन्होंने करीब डेढ़ साल पहले लखनऊ में मन कामेश्वर मठ से दीक्षा ली थी। उसके बाद सीमा वर्मा से वह साध्वी कोयल गिरी बन गई थी। उसके बाद वह लखनऊ के मनोकरण मंदिर की साध्वी बन गई। साध्वी कोयल गिरी 2012 में पीस पार्टी से तिलहर विधानसभा से चुनाव भी लड़ी थी। चुनाव में उनको 6000 हजार वोट मिले थे। उस वक्त राजनीति में उनकी अच्छी पहचान बन चुकी थी। लेकिन उसके बाद जमीन के मामले में उनके उपर कई धोखाधड़ी के मुकदमे दर्ज हुए और उनको कुछ माह जेल भी काटनी पड़ी थी। वही साध्वी के परिजनों का कहना की आरोपी काफी पैसे वाले है इसलिए पुलिस उन पर कोई कार्यवाही नहीं करती। बाइट- प्रेम प्रकाश , एडीजी जोन बरेली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: