भ्रष्ट दरोगा के खिलाफ तहसील में समाजसेवियो ने किया उग्र प्रदर्शन !
फ़तेहगंज पश्चिमी भ्रष्ट दरोगा शुज़ उल रहीम पर कार्रवाई ना होने के संबंध में आज मीरगंज हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता और समाजसेवियों ने उग्र धरना प्रदर्शन किया । मामला वायरल वीडियो फ़तेहगंज पश्चिमी थाने का है जिसमें दरोगा ने कहा तमंचा दे दूंगा ,दारू दे दूंगा ,करना पड़ता है ऐसे शब्दों का इस्तमाल किया है और लोगों को फर्जी जेल भेजने का तरीका बताया है और इस मामले में मीरगंज एस डी एम रोहित यादव को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया कि अगर भ्रष्ट दरोगा और अपराधिक जैसे हालात दरोगा के हैं, उन पर कार्यवाही नहीं की गई है । अगर कार्यवाही नहीं होती है तो उग्र प्रदर्शन भूख हड़ताल पर बैठेंगे ! मामला बढ़ता चला जा रहा है लेकिन प्रशासन और आला अधिकारी आंख बंद करके बैठे हुए हैं ! अब तक कोई कार्यवाही नही की गई । मामला वायरल वीडियो फ़तेहगंज पश्चिमी के दरोगा पर अब तक कोई कार्यवाही नही हुई । इसके संबंध में एसडीएम ने भी आश्वासन दिया है कि कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर हिन्दू जागरण मंच के ज़िला महामंत्री अरविंद यदुवंशी ,रंजीत सिंह थाना संयोजक ,सोनू कुर्मी,अंकित ,प्रदीप, उपेंद्र,दीपक,रामपाल,ओर काफी कार्यकर्ता मौजूद रहे !