भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान ने मास मछली के अवैध कारोबार को बन्द करने की मांग !


भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के कार्यकर्ताओं ने मुख्य प्रवरतक हरी प्रताप सिंह राठौड़ के नेतृत्व में मंडल आयुक्त को ज्ञापन दिया और मांग की जनपद बदायूं में मास मछली के अवैध कारोबार को बंद किया जाए और उद्योगपतियों को संरक्षण देने के लिए कृषकों की अनदेखी की जारही है !

रिजोला दाता गंज में सोलर प्लांट की स्थापना हेतु कृषकों की भूमि लिए जाते समय विधिक प्रक्रिया का अनुसरण नहीं किया गया । सोलर प्लांट लोक हित के विरुद्ध है । भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के ज़िला समन्वयक राम गोपाल ने कहा कि राजकीय मेडिकल कॉलेज की स्थापना हेतु भूमि देने वाले कृषकों को भी समझौते के आधार पर भूमि का पूरा मूल्य नहीं दिया गया।आज अभियान के सदस्यों ने मंडलआयुक्त कार्यलय के बाहर सत्याग्रह किया और रघुपति राघव राजा राम का कीर्तन किया और २५ दिसंबर से मालवीय आवास गृह पर सत्य गृह किया जाएगा  ! सत्या गृह में धनपाल सिंह,डल भगवान सिंह,वीरेंद्र कुमार ,सुरेश पाल सिंह,सत्य प्रकाश सैनी,आकाश तोमर,सुखवीर सिंह,एम एच क़ादरी ,मुमताज अली,राम लखन,सर्वेश पाल,छोटे सिंह,फरीद अहमंद सत्याग्रह में प्रमुख रूप से अभियान के मार्गदर्शक धनपाल सिंह,डा एस के सिंह, डाल भगवान सिंह, वीरेन्द्र कुमार, सुरेश पाल सिंह चौहान,सत्य प्रकाश सैनी, अभय माहेश्वरी,,अखिलेश सिंह,, आकाश तोमर, सुखवीर सिंह, श्रीराम, नेत्रपाल, भारत सिंह,एम एच कादरी,मो इब्राहीम, मुमताज अली, जयकिशन लाल शर्मा, सुखवीर दिवाकर,प्रमोद सिंह, राजेश कुमार गुप्ता,उर्वेश कुमार,शेठ सिंह, राम-लखन,सर्वेश पाल, छोटे सिंह, पूरनलाल, गजेन्द्र, सुरजीत, महेश चन्द्र, नेत्रपाल, रामनाथ,अमर सिंह,महाराम, अरविंद कुमार,शीराज कादरी, गोविंद सिंह राणा, रामस्वरूप,सन्जय पाल,नछत्र पाल सिंह, हरिओम माथुर,बुद्धपाल, देवीराम, धर्मपाल, बेचेलाल,जितेश एन लाल, सुखराम, मोहित राघव, रामवीर, बलवीर सिंह,फरीद अहमद, अनिल तोमर, राजकुमार सिंह,,नारद सिंह, सुरेश पाल सिंह चौहान, राजीव कुमार भारद्वाज,नीरेश कुमार,विनोद कुमार, जुबैर,,राम औतार, मोहनलाल, जयपाल,अफसर, सुभाष सिंह, राजपाल सिंह आदि सैकड़ों कार्यकर्ता व कृषक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: