Bareilly-अंबेडकर पार्क में गंदगी को लेकर भीम आर्मी ने किया नगर निगम पर प्रदर्शन
सफाई नही हुई पार्क की गंदगी लाकर नगर निगम गेट पर डाली जाएगी
बरेली वार्ड3 में छोटी विहार अंबेडकर पार्क में साफ सफाई और नाला निर्माण और बरेली नगर निगम क्षेत्र में आने वाली सभी अंबेडकर पार्को में साफ सफाई को लेकर अजय प्रधान और अच्छन अंसारी के नेतृत्व मे नगर निगम गेट पर जोरदार किया प्रदर्शन और सिटी मजिस्ट्रेट को दिया ज्ञापन अच्छा अंसारी ने बताया नगर निगम बरेली के वार्ड 3 छोटीविहर अंबेडकर पार्क के पास में ही एक कच्चा नाला है जो बंद पड़ा है जिसमें पूरे छोटी विहार का गंदा पानी आता है जिस कारण गंदा पानी भरकर आस पास फैल जाता है और पास में ही मौजूद अंबेडकर पार्क में गंदा पानी चला जाता है और सड़ता रहता है जिस कारण पूरे छोटी विहार में दुर्गंध और डेंगू चिकनगुनिया मलेरिया और दायरस जनित संक्रामक रोग फैलते का डर है जिससे कई लोग बीमार होकर अपनी जान भी गवां बैठे हैं । भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी की यह मांग है वार्ड 3 में छोटी विहार अंबेडकर पार्क में साफ सफाई नियमित रूप से की जाए और पेड़ पौधे लगाए जाए । छाटी विहार में पक्का नाला निर्माण भी होना चाहिए जिससे गंदगी और दुर्गंध और बीमारियों से मुक्ति मिल सके । यही हाल नगर निगम बरेली क्षेत्र में मौजूद सभी अंबेडकर पार्कों का है जिनमें नियमित रूप साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए । सभी अंबेडकर पाकों में पेड़ पौधे लगाकर साज सज्जा की जाए । यदि पार्कों में साफ सफाई और नाला निर्माण शुरू जल्दी नहीं होता है तो भीम आर्मी समस्त अंबेडकर पार्को का कूड़ा और नाले का गंदा पानी और कीचड़ नगर निगम के गेट पर इक्कठा कर दिया जाएगा
संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,(बरेली से अमरजीत सिंह ) की रिपोर्ट !