नवाबगंज में भीम आर्मी सेना ने अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्सन के रूप में जंग छेड़ दी है ।उनका कहना है कि रविदास मंदिर को दोवारा बनाया जाए,दलितों के छात्रों को इंटर में कम नवम्बर आने पर पूरी छात्रबर्ती दी जाए,भीम आर्मी प्रमुख चंद्र शेखर आज़ाद को रिहा किया जाए।नवाबगंज से सज्जाद सईद की रिपोर्ट