भावी नर्सों ने सीखा योग प्राणायाम ध्यान
बरेली भावी नर्सों ने सीखा योग प्राणायाम ध्यान। सेवा संकल्प के साथ भावी नर्सों ने लिया स्वच्छता का संकल्प। सीखी घर पर ही एन्जाईम बनाने की विधि। स्वच्छ्ता के लिए होंगी एक जुट और मरीजो और तीमारदारो को भी करेंगी सजागरूक।
आर्ट ऑफ लिविंग बरेली चैप्टर की ओर से रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज हॉल में चलाए जा रहे नव चेतना शिविर में भावी नर्सों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सभी ने तीन दिवसीय नव चेतना शिविर में योग प्राणायाम ध्यान की बारीकियां सीखीं, साथ ही साथ तमाम प्रकार की जानकारियां इन 3 दिनों में भावी नर्सों को दी गई। शिविर के आखिरी दिन कोर्स कर रही 250 से भी ऊपर भावी नर्सों को घर पर ही एन्जाईम बनाने की ट्रेनिंग भी दी गई एन्जाईम के माध्यम से स्वच्छता को बहुत आसानी से अपनाया जा सकता है। इस मौके पर आर्ट ऑफ लिविंग के एबीसी मेंबर विशेष कुमार ने कहा, भावी नर्सो ने पहले से ही सेवा संकल्प लेकर नर्सिंग कोर्स में आती हैं ऐसे में यदि उन्हें योग प्राणायाम ध्यान की भी जानकारियां प्राप्त होंगी तो वह अपने स्वास्थ्य के साथ-साथ लोगों के स्वास्थ्य का भी भली भांति ध्यान रख पाएंगी।
उन्होंने कहा एंजाइम के माध्यम से भावी नर्सें स्वच्छता का संदेश आगे लेकर जाएंगी।कोर्स के आखिरी दिन रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर अशोक अग्रवाल का सभी ने धन्यवाद किया उनके सहयोग से इतने बड़े स्तर पर नव चेतना शिविर का आयोजन कॉलेज में किया गया। तीन दिवसीय इस कोर्स को टीचर अंजुल अग्रवाल व सुगंध अग्रवाल ले रहे थे। दोनों ने तमाम प्रकार की जानकारियां दी हैं ।अंजुल अग्रवाल ने सभी को राम ध्यान कराया, जिसको कर सभी बेहद खुश नजर आए।तीन दिवसीय इस कोर्स में सभी ने बढ़-चढ़कर कोर्स में हिस्सा लिया। नव चेतना के आखिरी दिन प्रतिभागियों ने अपने तीन दिवसीय कोर्स के अनुभव भी साझा किए। बताते चलें कि आर्ट ऑफ लिविंग बरेली चैप्टर अलग-अलग सेगमेंट के लोगों के बीच में जाकर उन्हें योग,ध्यान,प्राणायाम की बारीकियां सिखा रही है ताकि प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में मुस्कान रहे।व्यक्ति तनाव से मुक्त रहकर स्वस्थ जीवन को जिये।
जल्दी ही ऐसे तमाम और कोर्स लोगों के बीच में आर्ट ऑफ लिविंग करेगी जिससे लोगों को लाभ पहुंचे।