भारतीय मजदूर संघ ने रोटरी भवन पर मजदूर दिवस को लेकर किया कार्यक्रम !
केंद्रीय सरकार पूरे देश को पब्लिक को सेक्टर मुक्त कराकर निजी करण निजामी कारण की दिशा में आगे बढ़ रही है ! आज भारतीय मजदूर संघ के ज़िला सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को विचार व्यक्त किए गए !
उन्होंने कहा सरकार अपने सरकारी कंपनियों को बेच कर 3 पॉइंट 25 लाख करो रुपए जुर्माने की ओर हकदार है ! सम्मेलन को संबोधित करते हुए सुरेश जी शर्मा विभाग कार्रवाई संघ अपन अनुमोदन ए कहा संस्था एक सूत्र उद्योग हित्र योगदान प्रदान करता रहेगा ! राजेंद्र प्रसाद घड़ियाल ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा सरकार आईओसी एनटीसी धकेल का निस्तारण प्रयास कर रही है ! कार्यक्रम में उपस्थित ललित कुमार, आकांक्षा सक्सेना, विवाह गुप्ता, सतीश मेहता, संजीव मिश्रा ,राजेंद्र प्रसाद घड़ियाल ,उपस्थित रहे !