भरत जी इंटर कॉलेज का छात्र बरेली मंडल मे टॉप !
भरत जी सरस्वती इंटर कॉलेज आंवला के छात्र उदय अग्रवाल ने 88.8% अंक प्राप्त कर इंटरमीडिएट में बरेली मंडल में टॉप किया है । वह पीएम मोदी को अपना आदर्श मानते हैं ! उनके पिता बाजार पक्का कटरा निवासी हरि ओम अग्रवाल व्यापारी है ! उनकी मां शिखा घरेलू महिला है। वह इंजीनियर बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं।
वहीं भरत जी इंटर कॉलेज की इंटरमीडिएट की छात्रा कुमारी आदिति ने 87.2% अंक प्राप्त कर ज़िले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है । भरत जी इंटर कॉलेज के ही आशुतोष दीक्षित ने भी 87.2% अंक प्राप्त कर ज़िले की सूची में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पाया है । उदय अग्रवाल के पसंदीदा अध्यापक प्रमोद शर्मा का कहना है कि उदय हमेशा से ही पढ़ने में तेज था। वह हमेशा अपनी पढ़ाई पर ध्यान देता था। उसकी विद्यालय में एक भी छुट्टी नहीं थी, केवल अखबार पढ़ना और अपने स्कूल का काम देखना यहां तक की आज के समय में उदय के घर पर टीवी तक नहीं है। उसने मंडल में प्रथम स्थान प्राप्त करके मेरा सर गर्व से ऊंचा उठा दिया है ! मुझे गर्व है कि मैं उदय अग्रवाल का अध्यापक रहा।