इनरव्हील क्लब बरेली मरकरी द्वारा पित्र विसर्जन पर भंडारे का आयोजन किया गया
बरेली (हर्ष सहानी) : इनरव्हील क्लब बरेली मरकरी द्वारा हर साल पित्र विसर्जन पर भंडारे का आयोजन किया जाता है जो कि इस बार खाटू श्याम मंदिर पर किया गया
जिसमें प्रातः आरती के बाद सभी क्लब मेंबर्स ने मिलकर भंडारे का आयोजन किया जिसमें खाद सामग्री वितरित किया गया व सभी के स्वास्थ्य की मंगल कामना की गई व नवरात्रों की हार्दिक शुभकामनाएं सभी देशवासियों को क्लब द्वारा दी गई कल से नवरात्रि प्रारंभ है तो सभी अपने घर में अच्छे से नवरात्रि की पूजा अर्चना करें सब स्वस्थ रहें
ऐसी कामना की गई इस कार्यक्रम में क्लब की चार्टर प्रेसिडेंट अनीता गोयल, प्रेसिडेंट रचना सक्सेना ,सेक्रेटरी प्रतीक्षा शर्मा, सुधा सक्सेना ,सुनीता अग्रवाल, अर्चना खंडेलवाल ,राम खंडेलवालआदि क्लब के सभी सदस्य मौजूद रहे।