भण्डार व वर्कशॉप ने किया सेमीफ़ाइनल में प्रवेश।
बरेली (अशोक गुप्ता )- पहला मैच भंडार विभाग व कार्मिक विभाग की टीमों के मध्य खेला गया जिसमे भंडार विभाग ने कार्मिक को 70 रनों से पराजित किया। कार्मिक ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया।भण्डार विभाग की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 208 रनों का लक्ष्य कार्मिक के समक्ष रखा।भण्डार विभाग की ओर से डी वी थापा ने सर्वाधिक 74 रन बनाए एवं अमित कुमार ने 33 व अमर सिंह मीना ने 38 रन बनाए। कार्मिक की ओर से रामपाल व सनत जैन ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कार्मिक की टीम 18.5 ओवरों में 137 रनों पर ऑल ओठो गयी।कार्मिक की ओर से सर्वाधिक मधुसूदन ने 74 रन बनाए। भण्डार की ओर से सर्वाधिक संजय कुमार ने 4 विकेट,अमर सिंह मीणा ने 3 व कृष्णा यादव ने 2 विकेट लिए।
दूसरा मैच वर्कशॉप व डीजल शेड की टीमों के मध्य खेला गया।जिसमें वर्कशॉप ने डीजल शेड की टीम पर 1 रन से जीत दर्ज की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वर्कशॉप की टीम ने 20 ओवर में 178 रन बनाए। जिसमें नवीन रावत ने शानदार पारी खेलते हुए 53 गेंदों पर 74 रन बनाए।प्रियांक ने 35 रन व बी एल मीना ने 20 रनों का योगदान दिया।डीजल शेड की ओर से नितिन ने 4 विकेट लिये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीजल शेड की टीम ने शानदार चेसिंग करते हुए 20 ओवरों में 177 रन बनाए।और वर्कशॉप 1 रन से विजयी हुई।डीजल शेड की ओर से कप्तान सुमित सिंह ने नाबाद 65 रन व मनोज सरोज ने 57 रन बनाये। वर्कशॉप की ओर से राधे मीना ने 2 विकेट व राजकुमार व मनोज कोहली 1-1 विकेट लिया।
मैच की अंपायरिंग शरद फर्नान्डिस व इकरार खान, शमशाद हुसैन व स्कोरिंग आकाश कुमार व शिव राठी एवं कमेंट्री अफसार अली, नाजिश खान ने की।
इस अवसर पर मंडल क्रीड़ा अधिकारी सनत जैन, मुख्य कारखाना प्रबंधक राजेश अवस्थी, कारखाना क्रीड़ा अधिकारी राजकुमार,ऋषि पाण्डेय, शिखर दयाल,बलवंत सिंह,डी एस पवार,रणधीर सिंह,कारखाना क्रीड़ा सचिव सोहेल अली,माजिद हसन खान, संजय त्यागी, पुष्पेन्द्र सिंह, हसीब हुसैन, बलवंत सिंह, पंकज कुमार, आरिफ हुसैन, अर्जुन कश्यप, अजय कश्यप, योगेश राठी, रोहित सिंह, रोहित राणा, अमित फ्रैंक आदि लोग उपस्थित रहे।
मंडल क्रीड़ा सचिव गीता शर्मा ने बताया कि कल का मैच रेलवे सुरक्षा बल व इलेक्ट्रिकल विभाग के मध्य प्रातः 8.00 बजे खेला जाएगा।