भाजपा विधायक के बिगड़े बोल !
भाजपा विधायक के बिगड़े बोल । भाजपा विधायक सुरेन्द्र सिंह ने राहुल गांधी के रोड शो करने पर कहा राहुल गांधी राजनीति का फैलीयोर व्यक्ति है !
रोड शो करे या होटल शो करे कोई फर्क नही पडेगा ! राहुल गांधी नर्सरी का छात्र है ! मोदी जी राजनीति के P.H.D है । प्रियंका गांधी,राहुल गाँधी और राबॅड बाडॅरा तीनों भ्रष्ट है और तीनो भ्रष्ट लोगों का स्वरूप सामने आ जाएगा। राहुल गांधी के नाना कबूतर उडाते थे । काग्रेस को देश बेचने वाला और भाजपा को देश बचाने वाला बताया ।