भाजपा से छुटकारा पाना ही एक मात्र लक्ष्य होना चाहिये – असलम चौधरी !
महानगर कॉंग्रेस कमेटी के तत्वावधान में 21अक्टू, शाम 04 बजे जाटवपुरा स्थित बाबू जगजीवन राम पार्क में सभा का आयोजन किया गया !
सभा में बड़ी संख्या में लोगो नें कॉंग्रेस नेतृत्व एवं कॉंग्रेस की धर्मनिरपेक्ष नीतियों में आस्था और भरोसा जताते हुऐ महानगर अध्यक्ष चौधरी असलम मियाँ के नेतृत्व में कॉंग्रेस की सदस्यता ग्रहण की ! इस अवसर पर प्रान्तीय सचिव प्रेमप्रकाश अग्रवाल नें कहा कि देश व अपने अधिकारों एवं समाज की सुरक्षा हेतु भाजपा से छुटकारा पाना ही एक मात्र लक्ष्य होना चाहिये! इस अवसर महानगर अध्यक्ष चौधरी असलम मियाँ नें कहा कॉंग्रेस पार्टी सबको साथ लेकर चलती है और बाबा भीम राव अम्बेडकर जी बनाये संविधान का अक्षर सा पालन कर बापू जी सत्य एवं अहिंसा के मार्ग पर चलकर दलित मुस्लिम पिछड़े सर्वाण किसान मजदूर के अधिकारो को सदेव सम्मान दिया है ! आज भाजपा हर निचले स्तर पर गिर कर राजनीति कर रही है जिससे देश का विकास के बजाए विनाश हो रहा है और बापू तथा बाबा साहेब के अनुयाइयों को कुचलने का कार्य कर रही है ! इसलिऐ एक जुटता के साथ हम सब को कॉंग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिये जरूरी है कि राष्ट्र विरोधी विचारधारा वाली पार्टी आर एस एस भाजपा को हर हाल में उखाड़ फेकने को संघर्ष करेंगे ! इस कार्यक्रम में राजेन्द्र सागर,दीपांकर गौतम, दिनेश सागर, जुनैद हसन, विमल चौधरी, हसनैन अंसारी, नरेन्द्र मोहन सक्सेना, चाँद मियाँ,राकेश भारती, रोशन लाल,विजय मौर्या, विजय बिक्की,रजीव गुड्डू ,आतिश सागर,त्रिलोकी, श्रीमति प्रेमबती, हरनंदी, कुसुम कुमारी, दुर्गा देवी, रामादेवी आदि के अलावा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे