भाजपा नेता को दी गाली, सिपाही सस्पेंड, एफआईआर दर्ज
बरेली- पुलिसकर्मी ने भाजपा मंडल अध्यक्ष को फोन पर दी गालिया, अभद्र भाषा का किया प्रयोग, आलमपुर जफराबाद के मंडल अध्यक्ष रामफूल सिंह चौहान को बलिया चौकी पर तैनात सिपाही तरुण यादव ने दी गालिया, भाजपा नेता ने ऑडियो एसएसपी को देकर की सिपाही के खिलाफ कार्यवाही की मांग, एसएसपी ने सिपाही तरुण यादव को किया सस्पेंड, भमोरा थाने में सिपाही के खिलाफ आईपीसी की धारा 504 और 506 के तहत दर्ज हुई एफआईआर।