भाजपा की सरकार बनते ही संघ कार्यालय का वर्षों पुराना विवाद निपटा
आंवला। मोहल्ला सिदार्थपुरम कालोनी विलायतगंज में सरस्वती विधामंदिर के पीछे संघ कार्यालय के प्लाट के रास्ते को लेकर वर्षो से चले आ रहे विवाद का निपटारा हो गया। जबकि पूर्ववर्ती सरकारों मेंं यह विवाद नहीं निपट पाया संघ के जिला कार्यवाह राजेन्द्र जी की के प्रयास से व उपजिलाधिकारी ममता मालवीय की मौजूदगी में संघ के कार्यालय के रास्ते के विवाद का निपटारा किया। यहां स्थित 460 गज के प्लाट में आरएसएस कार्यालय का निर्माण होना है।
दस्तावेजों में 15 फिट चौडा रास्ता है जबकि रास्ते को लेकर वर्षा से विवाद बना हुआ है काफी प्रयास के बाद भी पिछली सरकारों में यह विवाद नहीं सुलझा पूर्व जिला कार्यवाह सुनील गुप्ता व क्षे़त्रीय सांसद धमेन्द्र कष्यप ने भी प्रयास किया परन्तु विवाद निपटा नहीं पाए। मंगलवार को मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंची उपजिलाधिकारी ने दोनो पक्षकारें ने बातचीत करके व आपसी सहमति से विवाद को सुलझा दिया। इस दौरान संघ व भाजपा के अनेको कार्यकर्ता मौजूद रहे पालिका चेयरमैन संजीव सक्सेना, भाजपा मंडल अध्यक्ष रामनिवास मौर्य, वीर सिंह पाल, राजू गुप्ता, विधा मंदिर प्रधानाचार्य, सुभाष जी सहित दर्जनो कार्यकर्ता मौजूद रहे।