भाजपा चीख चीख कर स्मार्ट सिटी बरेली के नारें लगाने में दिन रात एक किए हुए है !
आज जब हम ने भाजपा के नारों का पर्दा हटाकर देखा तो सातों फेरें पूरें होनें पर भी सांसद संतोष गंगवार के सांसदिय क्षेत्र को सिर्फ बेवा ही बनाऐ हुए है !
हम बात कर रहे है बरेली स्मार्ट सिटी के उन क्षेत्रों की जहां विधायक. भाजपा का सांसद. भाजपा का मेयर. भाजपा का वो क्षेत्र सिर्फ बेवा के रूप से जादा नहीं थाना बारादरी के लोधी टोला,कांकटोला,दुर्गा नगर क्षेत्रों मे सिर्फ गन्दगी. टूटी सड़कें. बेहाल वोटर. जीवन जीनें पर मजबूर है ! आज हमारी टीम पुरानी शहर मे घूमीं तो पता चला कि भाजपा प्रत्याशी व सांसद संतोष गंगवार ने सातो फेरे पूरें कर लिये पर सांसदिये क्षेत्र बेवा का बेवा ही रखा गया है।
कामरान अली. बरेली