भैरवाष्टमी पर ज़िला अस्पताल में 250 ज़रूरतमंदों को निशुल्क भोजन मिठाई और फलों का वितरण किया गया।
शहर के युवाओं की शान माननीय श्री उमेश कठेरिया जी को ब्रज क्षेत्र का क्षेत्रीय मंत्री बनाएं जाने पर समर्पण एक प्रयास रजि संस्था के द्वारा ज़िला अस्पताल में 250 ज़रूरतमंदों को निशुल्क भोजन के साथ साथ मिठाई और फलों का भी वितरण किया गया।
ब्रज क्षेत्र के क्षेत्रीय मंत्री माननीय श्री उमेश कठेरिया जी ने सभी को भैरवाष्टमी के शुभ कामनाएं देते हुए ज़िला अस्पताल में भर्ती मरीजों के तीमारदारों को जिनको भोजन की आवश्यकता है उनको भोजन बांटते हुए कहा कि समर्पण एक प्रयास रजि संस्था को यह पुनीत कार्य करते हुए एक वर्ष नौ माह हो गए,यह अपने आप में काबिले तारीफ है इसकेे लिए श्री दिलीप अग्रवाल जी ट्रस्टी/अध्यक्ष,,एडवोकेट अमरीश कठेरिया महामंत्री व समर्पण एक प्रयास संस्था के सभी सम्मानित पदाधिकारी को बहुत बहुत बधाई देता हूं और मैं भी इस पुनीत कार्य में सहयोग समय समय पर करता रहूंगा और बरेली के गणमान्य नागरिकों से अपील करता हूं कि इस पुनीत कार्य में समर्पण एक प्रयास रजि संस्था के सहयोगी बने और नेक काम करने में संस्था का सहयोग भी करें।। श्री कठेरिया जी ने कहा कि हम बहुत भाग्यशाली हैं कि तीसरी बार हमें भी सेवा करने का सौभाग्य मिला है ।। इस अवसर पर श्री दिलीप अग्रवाल जी ने माला पहनाकर कर श्री उमेश कठेरिया जी का स्वागत किया श्री अमरीश कठेरिया ने श्री के.के.महेश्वरी का स्वागत किया, श्री संजय प्रताप सिंह ने कठेरिया जी का स्वागत किया तथा संस्था के सभी पदाधिकारियों ने श्री कठेरिया जी का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया।। इस अवसर श्री दिलीप अग्रवाल श्री मनोज यादव, श्री विष्णु अग्रवाल,श्री राजेश अग्रवाल, श्री मति राधा रानी अग्रवाल, श्री हरि ओम अग्रवाल श्री के.के.महेश्वरी, श्री गीतेश गोयल, श्री सन्जू रस्तोगी,पीयूष अग्रवाल,हर्ष अग्रवाल, श्री आनंद प्रकाश श्री मनीष पाठक आदि उपस्थित रहे।। संस्था के महामंत्री अमरीश कठेरिया एडवोकेट ने सभी को भैरवाष्टमी की शुभकामनाओं के साथ साथ आज आए सभी अतिथि और पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।।