भाई बहन ने मिल कर की छोटी बहन की हत्या !
आंवला पुलिस ने किया खुलासा।
बरेली।थाना आंवला के ग्राम कनगांव में २१ जुलाई को पूनम पुत्री अजयपाल का शव संदिग्ध अवस्था में लटका मिला था और भाई सर्वेंद्र ने पुलिस को सूचना दी थी कि उसकी बुआ के घर में बहन का शव फनदे से लटक रहा है और पूनम की हत्या उसकी बुआ ज्ञानवती और उसके लडके कल्लू और लड़की पूजा ने हत्या की है।मामले की विवेचना प्रभारी निरीक्षक पंकज वर्मा द्वारा की गईं तो मालूम हुआ कि ये मामला ऑनर किलिंग का है। मृतका की बहन शिखा की शादी बुआ के बेटे अंकुल से हुए थी।अंकुल के छोटे भाई कल्लू से पूनम प्रेंम करती थी ! ये बात देवेन्द्र को पसंद नहीं थी एक दिन पूनम कल्लू से बात कर् रही थी तो सर्वेंद्र ने पकड़ लिया और मारा तो पूनम ने फंदा लगाने की कोशीश की तो उसको फंदे से उतारा गया ! उस समय वो ज़िंदा थी सर्वेंद्र और शिखा और मोनी ने मिलकर पूनम का गला दबाया और लाश को बुआ के घर में लटका दिया ताकि बुआ और उसका बेटा कल्लू पर कतल का इल्ज़ाम आ जाए।पुलिस ने सेवेंद्र और उसकी बहन शिखा को जेल भेज दिया मोनी और कल्लू की तलाश री है