राधारानी सेवा ट्रस्ट के संरक्षक पप्पू भरतौल विधायक विथरी चैनपुर के द्वारा चल रही भागवत
बरेली- नाथ नगरी बरेली के सुप्रसिद्ध मंदिर श्री तपेश्वर नाथ मंदिर में चल रही भागवत का आज चतुर्थ दिवस है
आज के कार्यक्रम मुख्य रुप से श्री कृष्ण का जन्म है इस कथा को अपने मुखारविंदु से प्रस्तुत कर रहे- कथा व्यास श्री विष्णु शर्मा और इसके आयोजक अंश माथुर और मुख्य सहयोगी धीरेंद्र सिंह रहे कथा 23 तारीख से 30 तारीख तक आयोजित की जा रही है 31 तारीख को भंडारे का आयोजन भी है जिसमें समस्त भक्तों को आने का भागवत के द्वारा किया गया है