भाभी ने लगाया देवर पर छेड़खानी का आरोप ,एसएसपी से की शिकायत !

मोहल्ला कटघर थाना किला निवासी उसके पति की मौत को 4 माह हो चुके है महिला का आरोप है कि उसका देवर मोहम्मद अज़ीम उस पर गलत नज़र रखता है आये दिन छेड़खानी करता है ,मेरे ननद और नन्दोई भी उनका साथ देते हैं।

दिनांक 25 अप्रैल को 3 बजे मो अज़ीम कमरे में घुस आया और उड़के साथ जबरदस्ती करने लगा पकड़ लिया और कपडे फाड़ दिये, वो किसी तरह इज़्ज़त बचा कर भागी और 100 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। महिला ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है और देवर के खिलाफ कार्यवाई की मांग की है !