भाजपा विधायक के भतीजे ने निगम के कर्मचारी पर छोड़ा हाथ
बरेली : ऐसा सत्ता का जलवा किस काम का अपर नगर आयुक्त ई शक्ति कुमार लंच करके जब वापिस आय तो उनका ड्राइवर श्याम बहादुर पटेल गाड़ी को साईड से लगा रहा था इतने में पीछे से आई गाड़ी संख्या यूपी 25 एएन 9290 में से एक व्यक्ति ने गाली गलौच करते हुय गाड़ी हटाने को कहा जिसके विरोध पर गाड़ी से उतरे पाँच लोगों ने श्याम बहादुर को बुरी तरह पीट डाला। साथ ही गाड़ी की चाबी और लॉ बुक भी ले गय अपर आयुक्त को प्राइवेट गाड़ी से घर जाना पड़ा।घटना को अंजाम देने वाला शहर विधायक डॉ अरुण कुमार सक्सेना का भतीजा अमित सक्सेना व उसका दोस्त राहुल कौशल बताया जा रहा है कौशल के पिता रमेश कौशल निगम के इलेक्ट्रॉनिक डिपार्टमेंट में बताय जा रहे हैं इससे सभी कर्मचारियो ने कार्य ठप कर दिया कर्मचारियो के अनुसार जबतक माँफी नहीं मांगी जायगी तबतक निगम में हड़ताल रहेगी।