सड़क पर कूड़ा, कूड़ा डलावघर आबादी की बीच,जनता और राहगीर परेशान
बरेली (अशोक गुप्ता )- गंगापुर के पास कमेले वाली मस्जिद के सामने एक कूड़ा डलावघर है,कई मोहल्लों का कूड़ा करकट यहाँ जमा होता हैं, सड़क पर भी कूड़ा ओर गन्दगी फैली रहती है,आयेदिन कूड़े को जलाया जाता है जिससे सुबह सुबह जब लोगो मॉर्निंग वॉक को निकलते है ताकि सुबह की ताजी हवा मिल सकें लेकिन कूड़े की दुर्गंध और धुआँ से सांस लेना भी दुश्वार हो जाता है,यहां के व्यापारी सलमान शम्सी ने बताया गन्दगी से बहुत ज़्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है आसपास के दुकानदार, रिहाइशी लोग,राहगीरो को परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं।
जनसेवा टीम ट्रस्ट के अध्यक्ष पम्मी वारसी ने नगर निगम से मांग करते हुए कहा कि शाहदाना चौराहे से लेकर डलावघर के आगे तक कि सड़क जर्जर है और इन गड्डो में कूड़ा करकट कीचड़ गन्दगी से लोग परेशान है।नगर निगम के ज़िम्मेदार लोगों इस इलाके में जाकर देखे और समस्या का समाधान करें ताकि लोगों की परेशानियां दूर हो।