बेकाबू डीसीएम ने मारी टक्कर, 3 मजदूर घायल !
नेशनल हाइवे पर काम कर रहे मजदूरों को डीसीएम ने टक्कर मार दी जिसमे तीन मजदूर घायल ही गये ,घायलो को ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया !
घायल सोमपाल ने बताया नेशनल हाइवे विलय धाम में से आगे नकटिया की तरफ पुल के पास सड़क से मिटटी हटाने का काम कर रहे थे तभी सामने से आ रही डीसीएम ने टक्कर मार दी और डीसीएम भागने लगी तभी बाइक से भाग कर डीसीएम को पकड़ लिया और ड्राइवर भाग गया गाड़ी को पुलिस के हबाले कर दिया घायल सोमपाल ने बताया एलेमेक्स कम्पनी में काम करते रोड पर जो मिट्टी आ जाती है उसे हटाकर साफ करते है