बंगाल: मंच पर जाते ही लगे ‘जयश्रीराम’ के नारे, बिफरीं ममता बोलीं- बुलाकर बेइज्जत करना ठीक नहीं
जब किसी सांस्कृतिक मंच को राजनीतिक मंच के रूप में इस्तेमाल किया जाए।
और महान स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चन्द्र बोस के कार्यक्रम मे भी कोई नीचता पर उतर आए। तो उन्हें जवाब कैसे देना चाहिए, ये ममता दीदी से बेहतर कोई नही जानता।
सुल्तानपुर से अत्रि कुमार पाठक की रिपोर्ट !.